Delhi Pollution: गोपाल राय बोले, प्रदूषण की लड़ाई में हर इंसान पांच लोगों को प्रेरित करें

Delhi Pollution: गोपाल राय बोले, प्रदूषण की लड़ाई में हर इंसान पांच लोगों को प्रेरित करें
X
गोपाल राय ने कहा कि 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान में राष्ट्रीय राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है। दो नवंबर तक यह शहर के सभी 272 वार्डों तक पहुंच जाएगा।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के प्रत्येक नागरिक को दिल्ली सरकार के वाहन प्रदूषण-निरोधक अभियान में शामिल होना बेहद जरूरी है। साथ ही इसके लिए पांच लोगों को प्रोत्साहित करना भी जरूरी है। गोपाल राय ने कहा कि 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान में राष्ट्रीय राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल किया गया है। दो नवंबर तक यह शहर के सभी 272 वार्डों तक पहुंच जाएगा।

उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के हर नागरिक से अपील करता हूं कि वह पांच लोगों को वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए चलाए गए इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करे। गोपाल राय ने इससे पहले विपक्षी विधायकों और सांसदों को इस अभियान में शामिल होने का न्योता दिया था। राय ने कहा कि ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार करते समय वाहनों का इंजन बंद करने से वाहनों से होने वाले प्रदूषण में 15-20 फीसदी की कमी आ सकती है।

इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्लीवालों से कहा था कि वायु प्रदूषण सिर्फ आम आदमी पार्टी या दिल्ली सरकार की समस्या नहीं है। दिल्ली के प्रत्येक लोगों को इससे कम करने में या इसके प्रति जागरुक करने में योगदान देंगे। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष के नेता भी इससे निपटने के प्रयासों में सहयोग देंगे। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में दस बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 रहा जो खराब श्रेणी में आता है। इससे पहले लगातार पांच दिन तक एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में था।

Tags

Next Story