Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण की धुंध से लोग परेशान, जहांगीरपुरी की हवा सबसे ज्यादा खराब

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ना लगातार जारी है। दिल्ली में सुबह-सुबह प्रदूषण अधिक होने से हर तरफ धुंध की चादर बिछी नजर आती है। सुबह सैर पर जाने वाले लोगों को प्रदूषण के कारण दिखना बंद हो गया है। जैसे-जैसे प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है वैसे दिल्ली में विजिबिलिटी और भी कम होती जा रही है। कुछ ऐसी ही तस्वीरें इंडिया गेट से लेकर अक्षरधाम तक देखने को मिली है। जहां लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में परेशानी का सामना कर रहा है।
दिल्ली: प्रदूषण बढ़ने की वजह से राजधानी दिल्ली में दृश्यता (विज़िबिलिटी) कम हुई। (तस्वीरें ITO और अक्षरधाम से )
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2020
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार ITO में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 380 ('बहुत खराब' श्रेणी ) पर है। pic.twitter.com/OjnYCfuGKs
वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार ITO में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 380 ('बहुत खराब' श्रेणी ) पर है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 408 ('गंभीर' श्रेणी ) पर द्वारका सेक्टर-8 में 405 ('गंभीर' श्रेणी ) पर अलीपुर में 403 ('गंभीर' श्रेणी ) पर, जहांगीरपुरी में 423 ('गंभीर' श्रेणी ) पर है।
दिल्ली: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 408 ('गंभीर' श्रेणी ) पर , द्वारका सेक्टर-8 में 405 ('गंभीर' श्रेणी ) पर, अलीपुर में 403 ('गंभीर' श्रेणी ) पर, जहांगीरपुरी में 423 ('गंभीर' श्रेणी ) पर है। pic.twitter.com/Fa1NDDYKwS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2020
बीते दिन केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर ने जानकारी देते हुये कहा था कि दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाये जाने से निकलने वाले प्रदूषकों की हिस्सेदारी बढ़ कर 36 प्रतिशत हो गई। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर के मुताबिक, पड़ोसी राज्यों में खेतों में पराली जलाये जाने की 2,912 घटनाएं बुधवार को दर्ज की गईं, जो इस मौसम में सर्वाधिक हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS