Delhi Pollution: राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असर

(Delhi Pollution) दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप जारी है। सुबह-सुबह से प्रदूषण से धुंध होने के कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। वहीं दिल्ली की हवा खराब होने के कारण सुबह सैर पर जाने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है और जो निकल रहे है वह पूरी सावधानी के साथ मास्क लगाकर सैर पर निकल रहे है। राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। जितेंद्र ने बताया कि प्रदूषण से आंखों में चुभन होती है, घुटन महसूस होती है। इसके लिए दिल्ली सरकार को कुछ करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता के 50 से 99 तक के सूचकांक को संतोषजनक, 100 से 199 तक के सूचकांक को मध्यम, 200 से 299 तक के सूचकांक को खराब, 300 से 399 के बीच तक के सूचकांक को बेहद खराब और 400 से अधिक के सूचकांक को गंभीर की श्रेणी में माना जाता है। आपको बता दें कि बीते दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 366 मापा गया।
दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। जितेंद्र ने बताया, "प्रदूषण से आंखों में चुभन होती है, घुटन महसूस होती है। इसके लिए दिल्ली सरकार को कुछ करना चाहिए।" pic.twitter.com/15Aesg9zfC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2020
वहीं दूसरी तरफ पराली जलाने की सामान्य से अधिक घटनाओं के कारण बेहतर वायु संचार का प्रभाव समाप्त होने की वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार शुक्रवार को पराली जलाने की घटनाएं पंजाब (लगभग 4,266), हरियाणा (155), उत्तर प्रदेश (51) और मध्य प्रदेश में (381) रहीं जो असामान्य रूप से अधिक हैं, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमोत्तर भारत के अन्य हिस्सों में वायु गुणवत्ता खराब हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS