Delhi Pollution: दिल्ली सरकार प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त, 'Winter Action Plan' को लेकर गाइडलाइंस की जारी, गोपाल राय ने दिए ये आदेश

Delhi Pollution: दिल्ली सरकार प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त, Winter Action Plan को लेकर गाइडलाइंस की जारी, गोपाल राय ने दिए ये आदेश
X
Delhi Pollution: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 'शीतकालीन कार्य योजना' (Winter Action Plan) के तहत 50 से ज्यादा मुख्य एजेंसियों के साथ बैठक की है। इस दौरान दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सभी निजी निर्माण स्थलों को, धूल प्रदूषण रोकने के लिए 14 सूत्री दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है।

Delhi Pollution दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) कई कदम उठा रही है। वहीं जल्द ही सर्दी शुरू होने वाली है और साथ प्रदूषण (Delhi Pollution) के स्तर में वृद्धि न हो और वातावरण स्वस्थ्य रहे इसके लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) कई बैठकें कर रहे है। ऐसे में आज भी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 'शीतकालीन कार्य योजना' (Winter Action Plan) के तहत 50 से ज्यादा मुख्य एजेंसियों के साथ बैठक की है। इस दौरान दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सभी निजी निर्माण स्थलों को, धूल प्रदूषण रोकने के लिए 14 सूत्री दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है।

सरकार ने दिल्ली में निर्माण कार्य में लगी सभी सरकारी एजेंसियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और उन्हें 21 सितंबर तक धूल प्रदूषण को रोकने के लिए अपनी कार्य योजना प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। राय ने कहा कि शहर में कई निजी एजेंसियां निर्माण कार्य कर रही हैं। उन्होंने एलएंडटी, शापूरजी, एनबीसीसी, सहित 50 से अधिक ऐसी कम्पनियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इन निजी निर्माण स्थलों को 15 दिनों में धूल प्रदूषण रोकने के लिए 14 सूत्री दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

इससे पहले, पर्यावरण एवं विकास विभाग दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बीते दिन 'केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग' में 'बायो डी-कम्पोज़र' से पराली गलाने से संबंधित 'थर्ड पार्टी ऑडिट रिपोर्ट' सौपीं गई। इसके बाद गोपाल राय ने कहा था कि आयोग से यह तकनीक दूसरे राज्यो में लागू कराने की मांग की गई। जल्द ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को भी सौंपी जाएगी यह रिपोर्ट।

Tags

Next Story