Delhi Pollution: प्रदूषण की धुंध ने दिल्ली में बढ़ाई ठंड, पंजाबी बाग की हवा खराब श्रेणी में दर्ज

(Delhi Pollution) दिल्ली में प्रदूषण के कारण पंजाबी बाग में धुंध की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई। दिल्ली में प्रदूषण कम हो रहे है। क्योंकि दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध में अच्छा काम किया है। दूसरी तरफ दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की संख्या में कमी आनी शुरू हो गई है।
दिल्ली: पंजाबी बाग में धुंध की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई।CPCB के अनुसार पंजाबी बाग में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी पर है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2020
IMD ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में आज कोहरा या धुंध छाए रहने के साथ न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24डिग्री सेल्सियस होगा। pic.twitter.com/knqdKf8vAt
पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की संख्या कम दर्ज की गई है। सीपीसीबी के अनुसार पंजाबी बाग में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'खराब' श्रेणी पर है। मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि दिल्ली में आज कोहरा या धुंध छाए रहने के साथ न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस होगा।
दिल्ली: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 259 ('खराब' श्रेणी ) पर , बवाना में 305 ('बहुत खराब' श्रेणी ) पर, द्वारका सेक्टर-8 में 284 ('खराब' श्रेणी ) पर, जहांगीरपुरी में 323 ('बहुत खराब' श्रेणी ) पर है। pic.twitter.com/276iZYXOE1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2020
वहीं दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 259 ('खराब' श्रेणी) पर , बवाना में 305 ('बहुत खराब' श्रेणी) पर, द्वारका सेक्टर-8 में 284 ('खराब' श्रेणी) पर, जहांगीरपुरी में 323 ('बहुत खराब' श्रेणी) पर है। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS