Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के कारण छाई धुंध की परत, ITO पर हवा बेहद खराब

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के कारण छाई धुंध की परत, ITO पर हवा बेहद खराब
X
दिल्ली में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आईटीओ क्षेत्र में पीएम 10 का स्तर 240 और पीएम 2.5 का स्तर 184 रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली में सर्दी के साथ प्रदूषण का आकार बढ़ने लगा है। दिल्ली वालों के लिए प्रदूषण परेशानी का सबब बनना शुरू हो गया है। उधर, दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामले बढ़ रहे है। एक सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में प्रदूषण फैलने का सबसे बड़ा कारण पराली जलाने को माना गया है। जिसको लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में राजनीति शुरू हो गई। प्रदूषण को लेकर एक दूसरे पर हमला किये जा रहे है।

वहीं दूसरी तरफ आज दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई दिखीं। दिल्ली में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आईटीओ क्षेत्र में पीएम 10 का स्तर 240 और पीएम 2.5 का स्तर 184 रिकॉर्ड किया गया। आपको बता दें कि बीते दिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 275 दर्ज किया गया था। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि दिन के वक्त उत्तर पश्चिमी हवाएं चल रही हैं और पराली जलाने से पैदा होने वाले प्रदूषक तत्वों को अपने साथ ला रही है।

रात में हवा के स्थिर होने तथा तापमान घटने की वजह से प्रदूषक तत्व जमा हो जाते हैं। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एवं मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली' (सफर) के मुताबिक हरियाणा, पंजाब और नजदीकी सीमा पर स्थित क्षेत्रों में शनिवार को पराली जलाने की 882 घटनाएं हुईं। इसमें बताया गया कि पीएम 2.5 प्रदूषक तत्वों में पराली जलाने की हिस्सेदारी शनिवार को करीब 19 फीसदी रही।

Tags

Next Story