Delhi Pollution : दिल्ली और एनसीआर में आज छाए रहेंगे बादल, AQI 350 के पार दर्ज

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) के अन्य इलाकों में बुधवार से बादल छाए हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में दो घंटे में हल्की बारिश ( light rain) होने की संभावना जताई है। बारिश होने वाले राज्यों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश शामिल हैं।
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बर्फबारी हो सकती है। जिसके कारण उत्तरी भारत में ठण्ड बढ़ने की संभावना है। आईएमडी (IMD) ने 1 दिसंबर को प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कहा कि 1 से 2 दिसंबर (कल से आज तक) के दौरान छिटपुट बारिश होगी। वहीं 2 दिसंबर यानी आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में गरज/बिजली गिरने की संभावना है। इनके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
वही दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (air quality index) 370 अंक बेहद खराब श्रेणी (very poor category) में रहा। सुबह से ही आसमान में कोहरे और धुंध छाए रहने के कारण दिन भर सूरज लुका-छिपी करता रहा। सफर के मुताबिक 2 दिसंबर को हवा की रफ्तार धीमी होगी, जिससे पीएम 10 और पीएम 2.5 क्रमश: 375 और 208 बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। इसके बाद 3 दिसंबर को हवा की गति में सुधार की उम्मीद है। हवा की गति बढ़ने से प्रदूषक पीएम (pollutant PM) 10 और पीएम 2.5 में कुछ कमी आएगी, लेकिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS