Delhi Pollution: केवल 30 प्रतिशत दिल्ली का ही हैं प्रदूषण, गोपाल राय बोले- संयुक्त कार्य योजना के लिए केंद्र करे हस्तक्षेप

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) की समस्या कितनी बड़ी है इस बात से कोई अनजान नहीं है। इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली में कुल वायु प्रदूषण (Air Pollution) का लगभग 30-32 प्रतिशत दिल्ली में ही उत्पन्न होता है और शेष के आसपास से उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा हम यहां पहले से ही सीएनजी वाहनों के इस्तेमाल को प्राथमिकता दे रहे थे, लेकिन अब इसे इलेक्ट्रिक में बदलने की योजना बना रहे हैं।
गोपाल राय ने कहा कि हम वायु प्रदूषण को रोकने के लिए मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव (Mega Tree Plantation Drive) पर काम कर रहे हैं। अब हम 23 फीसदी वृक्षारोपण कर रहे हैं और इसका असर भी दिख रहा है। हमने सभी प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों को सीएनजी आधारित में तब्दील कर दिया है। हम लोगों को जागरूक कर हरित आवरण बढ़ा रहे हैं, लेकिन संयुक्त कार्य योजना में समय की मांग है।
दिल्ली के कुल प्रदूषण का लगभग 30-32 % प्रदूषण दिल्ली में पैदा होता है और बाकि दिल्ली के आसपास से पैदा होता है। दिल्ली के अंदर के प्रदुषण को खत्म करने के लिए हम चौतरफा प्रयास कर रहे हैं। इसमें हम विंटर एक्शन प्लान पर काम कर रहे हैं: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, दिल्ली pic.twitter.com/aklDFTD1lX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2022
वही सीईईडब्ल्यू (CEEW) ने कहा कि पूर्वानुमान प्रणाली ने पिछले सर्दियों के मौसम में दिल्ली में अत्यधिक गंभीर वायु प्रदूषण के दिनों को रोकने में मदद की। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इन पूर्वानुमानों के आधार पर बिजली संयंत्रों के संचालन पर प्रतिबंध लगाने, निर्माण गतिविधियों और ट्रकों की आवाजाही जैसे अल्पकालिक आपातकालीन उपायों को अपनाया गया था। हालांकि, आने वाले समय में गंभीर वायु प्रदूषण (Air Pollution) के दिनों की संख्या को और कम करने के लिए इन पूर्वानुमान प्रणालियों को अब पीएम 2.5 के अधिक सटीक अनुमान प्रदान करने चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS