Delhi Pollution: प्रदूषण से दिल्ली के लोगों को मिली राहत, जानें आज कहां कितना दर्ज हुआ AQI, क्या हटेंगी पाबंदियां?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाके में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। हालांकि रविवार को प्रदूषण से कुछ राहत मिली, लेकिन यह अब भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। माना जा रहा है कि जमीन की सतह पर तेज हवाओं के चलते यह राहत मिली है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, यहां आज की सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 339 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।
वही सफर (SAFAR) के अनुसार आनंद विहार में आज एक्यूआई 350 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। एनसीआर की बात करें तो नोएडा सेक्टर 62 में 349, गाजियाबाद लोनी में 310, फरीदाबाद में 310 और गुरुग्राम में 304 एक्यूआई (AQI) नोट किया गया है। वही प्रदूषण में राहत मिलने चलते माना जा रहा है कि आज हवा की गुणवत्ता (सीक्यूएएम) को लेकर आयोग की बैठक होगी।
Air quality continues to dip in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) November 6, 2022
Air Quality Index (AQI) presently at 349 in Noida (UP) in 'Very Poor' category, 304 in Gurugram (Haryana) in 'Very Poor' category.
Delhi's overall AQI currently in 'Very Poor' category at 339 pic.twitter.com/M2fKfjLuiC
प्रदूषण में कमी को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि चौथे चरण की पाबंदियां वापस ली जा सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो स्कूल-कॉलेज की छुट्टियों और वर्क फ्रॉम होम की सिफारिश को वापस लिया जा सकता है। लेकिन इन पर अंतिम फैसला सरकार ही ले सकती है। जिन प्रतिबंधों को सीधे हटाया जा सकता है उनमें ट्रकों और माल वाहनों का प्रवेश शामिल है।
बता दें वायु के गंभीर श्रेणी में पहुंचने के साथ ही दिल्ली में ग्रेप (GRAP) का चौथा चरण लागू हो चुका है। इसके साथ ही राजधानी में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल (school) पांच से आठ नवंबर तक बंद (Close) रहेंगे और पांचवीं से ऊपर के स्टूडेंट्स की आउटडोर गतिविधियां बंद है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) के सिर्फ आधे कर्मचारी ही कार्यालयों में आ रहे है, बाकी आधे कर्मचारी घर से ही काम कर रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS