Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के कहर से लोग परेशान, ITO का AQI बेहद खराब

(Delhi Pollution) राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से दृश्यता (विज़िबिलिटी) बहुत कम हो गई है। कुछ ऐसी ही तस्वीरों में आनंद विहार से लेकर दिल्ली के कुछ मुख्य इलाकों में देखा गया। सुबह-सुबह हर तरफ प्रदूषण के कारण धुंध की चादर बिछी हुई है। धुंध से राहगीरों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने में काफी कठिनाई आई। वहीं सुबह सैर पर जाने वालें लोगों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है। क्योंकि उनको सैर करते समय कई प्रकार की समस्या आ रही है। बाइक सवार से लेकर सैर पर निकले लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी शुरू हो गई है। दिल्ली के प्रदूषण ने अब पूरी से चैस चैंबर का रूप से लिया है।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CBCB) के अनुसार आईटीओ पर प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है। pic.twitter.com/14ofYDCgVB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2020
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आईटीओ पर प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है। वहीं पड़ोसी राज्यों द्वारा पराली जलाने की संख्या में रोजाना वृद्धि हो रही है। जिसके कारण दिल्ली की हवा और ज्यादा जहरीली होने की आशंका जताई जा रही है। उधर, प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। दिल्ली सरकार ने पटाखों पर पूरी तरह बैन लगा चुकी है। जिससे विरोध में बीते दिन बीजेपी के नेताओं ने पटाखा व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग को लेकर जामा मस्जिद के पास प्रदर्शन किया।
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से दृश्यता (विज़िबिलिटी) बहुत कम हो गई है। तस्वीरें आनंद विहार से। pic.twitter.com/AQKFYb5e3r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2020
दूसरी तरफ पूसा का 'बायो डीकम्पोजर' सफल होने के बाद से दिल्ली सरकार इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में लेकर जाने वाली है। ताकि पड़ोसी राज्यों भी पराली को जलाने की जगह उस पर बायो डीकम्पोजर का इस्तेमाल करके उसे खाद के रूप में बदल लें। आपको बता दें कि दक्षिणपूर्वी दिल्ली के मीठापुर क्षेत्र में अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में 52 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS