Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए 'Winter action plan' की तैयारी, गोपाल राय ने दी जानकारी

Delhi Pollution दिल्ली में सर्दी (Winter) के समय बढ़ते प्रदूषण के स्तर को रोकने के केजरीवाल सरकार (Delhi Government) ने कदम उठाना शुरू कर दिया है। इस बीच, दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए 10 सूत्रीय फोकस पॉइंट्स से विंटर एक्शन प्लान (Winter action plan) बनाया जाएगा। इस बात की जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने आज दी है। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक (Meeting) की गई। जिसमें पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल रहे।
Delhi's 10 point Winter Action Plan to FIGHT POLLUTION:
— AAP (@AamAadmiParty) September 9, 2021
🌾Stop Stubble pollution
🚗Stop Vehicular pollution
🪨Stop Dust pollution
🗑️Stop Waste burning
🎯Identity Hotspots
🏭Smog Towers
💬Dialogue w/ States
🪖Advanced War Room
📲Upgrade Green App
🤝🏼Coordinate w/ Centre & CAQM pic.twitter.com/Qs1JiCkEyN
केंद्र सरकार द्वारा गठित समिति के सदस्यों से करेंगे मुलाकात
इस दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्दी के मौसम में प्रदूषण की समस्या से संयुक्त तौर पर निपटने के संबंध में पड़ोसी राज्यों से बातचीत करने के लिए अधिकारियों की एक टीम गठित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए 'शीतकालीन कार्य योजना' 30 सितंबर तक तैयार हो जाएगी। पराली जलाने और अन्य संबंधित मुद्दों पर बातचीत करने के लिए अगले सप्ताह वायु गुणवत्ता प्रबंधन पर केंद्र सरकार द्वारा गठित समिति के सदस्यों से मिलेंगे। इस बैठक में सर्दी में पराली जलाने और प्रदूषण से निपटने की दिल्ली सरकार की रणनीति पर चर्चा हुई है।
पड़ोसियों राज्यों से की गई मांग
उन्होंने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से मांग की कि वे वायु गुणवत्ता खराब होने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी द्वारा पिछले साल उठाए गए कदमों को लागू करें। मंत्री ने कहा कि पिछले साल हमने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू किया। प्रदूषण के खिलाफ कोशिशों की निगरानी और समन्वय के लिए 'ग्रीन वार रूम' बनाया। हमने धूल रोधी अभियान शुरू किया जिसे अन्य राज्यों के एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में दोहराया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS