Delhi Pollution: बारिश और हवा चलने के कारण प्रदूषण से थोड़ी राहत, सैर पर आये लोगों को भी नहीं हुई परेशानी

(Delhi Pollution) दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप जारी है। दिल्ली में प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार के आदेश तहत एमसीडी रोजाना सड़क किनारे पानी का छिड़काव कर रहे है। वहीं बीते दिन हल्की बारिश होने से प्रदूषण से दिल्लीवासियों को थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली में कल बारिश होने से आज प्रदूषण थोड़ा कम हुआ है। दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज सुबह साइकिलिंग पर आए मनु प्रताप सिंह ने बताया कि पहले जब मैं बाहर निकलता था तो आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होती थी लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।
#दिल्ली में कल बारिश होने से आज प्रदूषण थोड़ा कम हुआ है। पहले जब मैं बाहर निकलता था तो आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत होती थी लेकिन आज ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। आज विज़िबिलिटी भी बहुत सही है: सुबह साइकिलिंग पर आए मनु प्रताप सिंह, सिग्नेचर ब्रिज, दिल्ली pic.twitter.com/YRouKVC0Mw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2020
आज विज़िबिलिटी भी बहुत सही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, हवा चलने से प्रदूषण तत्व वायु में नहीं रहेंगे साथ हवा तेज चलने के कारण धूल के कण एक जगह एकृत नहीं हो पाएंगे। जिससे लोगों को प्रदूषण से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने कहा कि मौसम सुहावना बना रहेगा और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई जा रही है।
दिल्ली में कई दिनों से प्रदूषण के कारण विजिविलिटि कम ही रहती थी जिससे आने-जाने वालें लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था परंतु आज मौसम अच्छा होने के कारण विजिविलिटि भी ठीक रही है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS