Delhi Pollution: दिल्ली में हवा की गति बढ़ने से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार, जानें आज का AQI

Delhi Pollution: दिल्ली में हवा की गति बढ़ने से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार, जानें आज का AQI
X
Delhi Pollution: दिल्ली में केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने बताया कि मंगलवार को पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं (करीब 2,400) में कमी आई, लेकिन इनकी संख्या अब भी काफी ज्यादा है और दिल्ली और पश्चिमोत्तर भारत की वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती हैं।

दिल्ली में कई दिनों पर प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार देखा गया है। लेकिन दिल्ली की हवा अभी भी खराब श्रेणी में बरकरार है। दिल्ली के मौसम अनुकूल गतिविधियों की वजह से बुधवार को वायु गुणवत्ता में आंशिक सुधार आया। हालांकि, यह अब भी खराब श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली में केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने बताया कि मंगलवार को पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं (करीब 2,400) में कमी आई, लेकिन इनकी संख्या अब भी काफी ज्यादा है और दिल्ली और पश्चिमोत्तर भारत की वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती हैं।

एक्यूआई 279 दर्ज किया गया

दिल्ली में हवाओं की दिशा बदलने की वजह से मंगलवार को यहां प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी गिरकर 10 प्रतिशत पर आ गई। दिल्ली में हवा की गति बढ़ने की वजह से सुबह दस बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 279 दर्ज किया गया। दिल्ली में मंगलवार को गत 24 घंटे का एक्यूआई 302 रहा जबकि सोमवार और रविवार को यह क्रमश: 293 व 364 दर्ज किया गया था। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी 'सफर' के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण में सोमवार को पराली जलाने की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत रही जबकि रविवार को यह हिस्सेदारी 40 प्रतिशत रही जो इस मौसम में सबसे अधिक है।

पराली जलाने की हिस्सेदारी में आई कमी

सफर के मुताबिक दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी गत शनिवार, शुक्रवार और बृहस्पतिवार को क्रमश: 32,19 और 36 प्रतिशत रही। पिछले साल दिल्ली के प्रदूषण में एक नवंबर को पराली जलने की हिस्सेदारी 44 फीसदी तक पहुंच गई थी। भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को अधिकतम 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हवाओं की मंद गति और कम तामपान की वजह से प्रदूषण फैलाने वाले तत्व सतह के करीब जमा हो जाते हैं लेकिन हवा की गति तेज होने से इनके बिखरने में मदद मिलती है।

Tags

Next Story