Delhi Pollution: राजधानी में प्रदूषण की स्मॉग से लोगों की समस्या बढ़ी, वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर

Delhi Pollution: राजधानी में प्रदूषण की स्मॉग से लोगों की समस्या बढ़ी, वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर पर
X
Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हर तरफ धुंध की चादर बिछी हुई नजर आई। जिससे सुबह आने-जाने वालें राहगीरों को कम विजिबिलिटी का सामना करना पड़ा। ऐसी ही कुछ तस्वीरें इंद्रलोक और सराय रोहिल्ला से सामने आई है जिसमें लोग भरी धुंध में अपने गंतव्य स्थान पर जाते नजर आये।

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हर तरफ धुंध की चादर बिछी हुई नजर आई। जिससे सुबह आने-जाने वालें राहगीरों को कम विजिबिलिटी का सामना करना पड़ा। ऐसी ही कुछ तस्वीरें इंद्रलोक और सराय रोहिल्ला से सामने आई है जिसमें लोग भरी धुंध में अपने गंतव्य स्थान पर जाते नजर आये। राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से आईटीओ पर स्मॉग की परत छाई दिखी। वहीं बुधवार को लगातार छह दिन तक वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहने के बाद इसमें हल्का सुधार आया।

हवाओं की बदली दिशा और पराली जाने से होने वाले प्रदूषण में कमी की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 388 दर्ज किया गया जबकि मंगलवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 476 दर्ज किया गया था। उधर, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि आप सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए 'रेड लाइट आन, गाड़ी आफ' अभियान को 30 नवम्बर तक बढ़ाने का फैसला किया है।

दिल्ली के प्रदूषण में पड़ोसी राज्यों द्वारा पराली जलाने की हिस्सेदारी घटकर 23 प्रतिशत रह गई है। पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक कि पंजाब में मंगलवार को पराली जलाने की करीब 3,500 घटनाएं हुईं लेकिन पूर्वी हवाओं की वजह सेइनका प्रभाव दिल्ली पर नगण्य रहा।

Tags

Next Story