Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का तीसरा दिन, सुबह-सुबह वॉक करने वाले लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

Delhi Pollution: दिल्ली में सर्दी की शुरुआत होते ही प्रदूषण का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली में ये तीसरा दिन है जब प्रदूषण देख निकल रहे लोगों का कहना है कि अब राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) बढ़ रहा है। सुबह सैर पर निकले रवि ने बताया कि प्रदूषण से सांस लेने में दिक्कत हो रही है और कोरोना भी चल रहा है। प्रदूषण कम करने के लिए सरकार को कदम उठाने ही चाहिए।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने राज्य में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसको लेकर बीते दिन दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया है कि कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन साइट में प्रदूषण रोकने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके लिए 5 नियमों का पालन अनिवार्य होगा।
दिल्ली: सुबह सैर-सपाटे पर निकल रहे लोगों का कहना है कि अब राजधानी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है। सुबह सैर पर निकले रवि ने बताया, "प्रदूषण से सांस लेने में दिक्कत हो रही है और कोरोना भी चल रहा है। प्रदूषण कम करने के लिए सरकार को कदम उठाने ही चाहिए।" pic.twitter.com/3Iuvy2dFHg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2020
वहीं प्रदूषण नियमों के उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। ऐसे दो बड़ी कपंनियां है जिनपर जुर्माना लगाया जा चुका है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री खुद प्रदूषण को रोकने के लिए सकर्त नजर आ रहे है। जगह-जगह पर वह खुद जाकर निगरानी कर रहे है। उधर, सफर ने कहा कि पाकिस्तान से लगे इलाकों, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 500 से अधिक जगह खेतों में आग की घटनाएं दर्ज की गईं जिससे आने वाले दिनों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता और ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS