Delhi Pollution Update: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज, जानें आज का AQI

Delhi Pollution Update: दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज, जानें आज का AQI
X
Delhi Pollution Update: दिल्ली में ठंड और कोहरे से प्रदूषण की स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके कारण यहां की हवा बेहद खराब हो चुकी है। ऐसे में दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 308 दर्ज किया गया।

Delhi Pollution Update दिल्ली में ठंड और कोहरे से प्रदूषण की स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके कारण यहां की हवा बेहद खराब हो चुकी है। ऐसे में दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 308 दर्ज किया गया। हवा की गति कम रहने और वातावरण में आर्द्रता का स्तर अधिक होने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गई थी और एक महीने में ऐसा छठी बार हुआ। मंगलवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 404 था। सोमवार को यह 372, रविवार को 347 था। वहीं इससे पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार तीन दिन तक गंभीर श्रेणी में दर्ज की जा रही थी। हवाओं की मंद गति और उच्च आर्द्रता की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में एक बार फिर गिरावट आई है और यह 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है।

बीते दिन वायु गुणवत्ता 404 दर्ज किया गया था

दिल्ली में मंगलवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 404 दर्ज किया गया जबकि गत सोमवार एवं रविवार को क्रमश: 372 और 347 एक्यूआई दर्ज किया गया था। उससे पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार तीन दिनों तक 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई थी। आईएमडी के अधिकारी ने बताया कि मौसमी परिस्थितियां- हवा की मंद गति और उच्च नमी- प्रदूषकों के छितराव के लिए प्रतिकूल बनी हुई हैं।

हवा की औसत गति आठ से 10 किलोमीटर प्रति घंटे रही

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हवा की औसत गति आठ से 10 किलोमीटर प्रति घंटे रही जबकि दिन में नमी 100 प्रतिशत तक पहुंच गई। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में इस महीने छह दिन ऐसे थे जब हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई है जबकि पिछले महीने ऐसे दिनों की संख्या चार थी।

एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब

गाजियाबाद, नोएडा एवं फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही जबकि गुड़गांव में यह बेहद खराब श्रेणी रही। सरकारी एजेंसी ने इस संबंध में आंकड़ा जारी किया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार दिल्ली से सटे इन शहरों में प्रदूषक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 अहम रहे।

Tags

Next Story