Delhi Pollution Update: दिल्ली में प्रदूषण से वायु गुणवत्ता बेहद खराब, जानें आज का AQI

दिल्ली में प्रदूषण का अटैक लोगों पर जारी है। दिल्ली की हवा में हर रोज धीरे-धीरे जहर घुलता रहा है। उधर पड़ोसी राज्यों द्वारा पराली जलाए जाने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब', प्रदूषण और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। राजधानी की वायु गुणवत्ता सोमवार सुबह 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई।
पीएम 2.5 संकेंद्रण में पराली जलाए जाने का योगदान
वहीं, पड़ोसी राज्यों में पराली जलाए जाने से वायु प्रदूषण के और बढ़ने की आशंका है। केंद्र सरकार की एक एजेंसी ने यह जानकारी दी। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था 'सफर' ने कहा कि हवा की दिशा और हवा की गति हरियाणा, पंजाब और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में पराली जलने से निकले प्रदूषक तत्त्वों के दिल्ली पहुंचने के लिए अनुकूल है। दिल्ली के पीएम 2.5 संकेंद्रण में पराली जलाए जाने का योगदान रविवार को 19 फीसदी था।
दिल्ली में एक्यूआई 343 दर्ज किया गया
शहर में सोमवार को सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 343 दर्ज किया गया। वहीं, 24 घंटे की औसत एक्यूआई रविवार को 349 थी। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है।
पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में जलाये जा रहे है पराली
हवा की गति कम होने और तापमान कम होने से प्रदूषकों का संचय होता है जबकि हवा की गति तेज होने से प्रदूषकों के बिखराव में मदद मिलती है। केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में खेतों में पराली जलाए जा रहे हैं, जिससे दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता के प्रभावित होने की आशंका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS