Delhi Pollution Update: दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, ITO की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, जानें आज का AQI

Delhi Pollution Update: दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, ITO की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, जानें आज का AQI
X
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सरप्राइज विजिट के दौरान बुराड़ी के निर्माण स्थल पर प्रदूषण से संबंधित अनियमितताएं पाई। उन्होंने कहा कि हमने PWD पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।

दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है। दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कल से अभी तक दिल्ली के आसमान में धुंध की परत चढ़ी हुई है। ऐसे में दिल्ली में सूरज की किरणों को प्रदूषण की परत ने अपने आगोश में लिये हुये है।

हालांकि गुरुवार से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार के बाद हवा फिर भी जहरीली बनी हुई है। दिल्ली के कई इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में पाई गई है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के अनुसार शुक्रवार का राजधानी में वायु की गुणवत्ता खराब दर्ज की गई। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 285 रहा। दिल्ली में शुक्रवार सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 259 और आर के पुरम में एक्यूआई 243 दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सरप्राइज विजिट के दौरान बुराड़ी के निर्माण स्थल पर प्रदूषण से संबंधित अनियमितताएं पाई। उन्होंने कहा कि हमने PWD पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। मैं आज भी इस साइट का मुआयना करूंगा और यदि उल्लंघन पाया गया तो डबल जुर्माना लगाया जाएगा।

दिल्ली से सटे एनसीआर में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर में क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) लागू हो गई है। गौतमबुद्ध नगर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में डीजल जनरेटर चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सिर्फ अस्पतालों में ही जरनेटर का इस्तेमाल होगा। सभी सोसायटी और उद्योगों में डीजल जरनेटर नहीं चलेंगे, किसी विशेष परिस्थिति के लिए अनुमति लेनी होगी। उन्होंने बताया कि उद्योग और ढाबों पर कोयले का प्रयोग नहीं होगा। ढाबे के तंदूर पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कूड़ा जलाने व फेंकने और धूल उड़ाने पर भी रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और अलग-अलग विभाग की टीमें लगातार जगह-जगह जाकर निरीक्षण करेगी। उन्होंने बताया कि अगर कहीं पर नियमों का उल्लंघन मिला तो, सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story