Delhi Pollution: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण फैलाने पर NDMC पर लगाया 20 लाख का जुर्माना

Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पूरी तरह सख्ती बरत रही है। सरकार ऐसी किसी भी कंपनी या प्रदूषण फैलाने वालों को नहीं छोड़ रही जो प्रदूषण फैला रहे हैं। इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने भलस्वा लैंडफिल साइट का सरप्राइज इंस्पेक्शन किया और साइट पर प्रदूषण संबंधी अनियमितता पाए जाने पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। उधर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तर भारत में पराली जलाने को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण और खासकर पराली का प्रदूषण सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं है, ये पूरे उत्तर भारत की समस्या है। अफसोस की बात है कि केंद्र सरकार ने पूरे उत्तर भारत में पराली के प्रदूषण को नीचे लाने के लिए कोई काम नहीं किया, पूरे साल हाथ पर हाथ रख कर बैठी रहती है।
केंद्र सरकार की इस निष्क्रियता का नुकसान सिर्फ दिल्ली को नहीं,पूरे उत्तर भारत के लोगों को उठाना पड़ रहा है। प्रदूषण और कोरोना का खतरा दोनों होने से बहुत जानलेवा स्थिति हो सकती है, इस पर सारी सरकार मिलकर और केंद्र सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाए: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया https://t.co/FBJtYOXnCN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2020
सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार की इस निष्क्रियता का नुकसान सिर्फ दिल्ली को नहीं, पूरे उत्तर भारत के लोगों को उठाना पड़ रहा है। प्रदूषण और कोरोना का खतरा दोनों होने से बहुत जानलेवा स्थिति हो सकती है, इस पर सारी सरकार मिलकर और केंद्र सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाए।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिरनकी गांव, नरेला से पराली गलाने के लिए बायो डी-कंपोजर का छिड़काव शुरू किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 700-800 हेक्टेयर जमीन है जहां धान उगाई जाती है और पराली निकलती है। अब ये घोल वहां छिड़का जाएगा। अगले कुछ दिन में छिड़काव हो जाएगा और 20-25 दिन में पराली खाद में बदल जाएगी। आसपास के राज्यों में फिर से पराली जलाना शुरू हो गया है जिससे धुआं दिल्ली पहुंचने लगा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS