Delhi Pollution Update: राजधानी की हवा फिर हुई जहरीली, प्रदूषण की धुंध से विजिबिलिटी हुई कम

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है। वायु गुणवत्ता बिगड़ने की वजह से दृश्यता (विज़िबिलिटी) कम हुई। दिल्ली के कई इलाकों से कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें प्रदूषण की धुंध के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में एक दिन पहले हुई बारिश और तेज हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता पहले से थोड़ी ठीक हुई है लेकिन गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली सरकार भी प्रदूषण को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है।
#WATCH दिल्ली: प्रदूषण बढ़ने की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है। वायु गुणवत्ता बिगड़ने की वजह से दृश्यता (विज़िबिलिटी) कम हुई। (दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट (DND) फ्लाईवे के आसपास से ) pic.twitter.com/4mqjnDb1vT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2020
इसलिए सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 'रेड लाइट ऑन,गाड़ी ऑफ' अभियान के दूसरे फेज की शुरुआत आईटीओ से की। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि पिछले 15 दिन ये अभियान बहुत सही चला है। आज से इसका दूसरा चरण शुरू हो रहा है मुझे उम्मीद है कि अगले 15 दिन भी ये अभियान सही चलेगा। इससे पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए 'रेड लाइट आन, गाड़ी आफ' अभियान को 30 नवम्बर तक बढ़ाने का फैसला किया है।
दिल्ली में सोमवार को शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। पिछले चार वर्षों के मुकाबले दिल्ली की हवा सबसे खराब दर्ज दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 414 दर्ज किया गया, जो रात दस बजे 454 तक पहुंच गया था। वहीं रविवार को चौबीस घंटे का औसतन एक्यूआई शाम चार बजे 435 दर्ज किया गया जो पिछले चार साल में दिवाली के एक दिन बाद दर्ज किया गया सबसे खराब सूचकांक था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS