Delhi Pollution Update: दिल्ली में तेज हवाएं चलने से प्रदूषण के स्तर में आई कमी, AQI में भी दिखा सुधार

(Delhi Pollution Update) दिल्ली में फिलहाल प्रदूषण से लोगों को राहत मिली हुई। इसका कारण दो दिन पहले बारिश का होना भी है। जिससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता में काफी सुधार आया है। वहीं राजधानी दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और यह मध्यम श्रेणी में आ गया। इससे पहले बारिश और तेज हवा चलने के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गयी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली में सोमवार को शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। पिछले चार वर्षों के मुकाबले दिल्ली की हवा सबसे खराब दर्ज दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 414 दर्ज किया गया, जो रात दस बजे 454 तक पहुंच गया था।
सीपीसीबी ने दी जानकारी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मोबाइल ऐप समीर के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 168 दर्ज किया गया है जो मध्यम श्रेणी में आता है। यह सोमवार के 221 के मुकाबले बेहतर है जो 'खराब' श्रेणी में आता है। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाले पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सफर ने कहा है कि यह सुधार कुछ समय के लिये हैं और बृहस्पतिवार को यह दोबारा 'खराब' श्रेणी में पहुंच जायेगा। राजधानी में रविवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 435 जबकि शनिवार को 414 दर्ज किया गया था।
गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणसवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है। सफर के अनुसार सोमवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS