Delhi Pollution Update: दिल्ली में हवा चलने से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार, पराली की हिस्सेदारी 40 फीसदी बढ़ी, जानें आज का AQI

दिल्ली में कई दिनों के बाद लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। क्योंकि राजधानी में सोमवार को वायु की गति बढ़ने से प्रदूषक तत्वों के छितर जाने के कारण वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है। शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 286 रहा जो खराब की श्रेणी में आता है। ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण प्रदूषक जमीन के निकट रहते हैं, जबकि वायु की अनुकूल रफ्तार के कारण इनके बिखराव में मदद मिलती है।
पिछले 24 घंटे में रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 364 रहा। शनिवार को यह 367 था जबकि शुक्रवार को 374, बृहस्पतिवार को 395, बुधवार को 297, मंगलवार को 312 और सोमवार को 353 दर्ज किया गया था। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी 'सफर' के अनुसार, रविवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में खेतों में पराली की घटनाएं बड़ी संख्या में हुईं, जिससे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत में वायु गुणवत्ता पर असर पड़ने की आशंका है।
इसने कहा कि वायु की गति बढ़ने और बेहतर वायु संचार सोमवार को प्रदूषक तत्वों के बिखरने के लिए अनुकूल हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है, लेकिन विपक्षी दल इसे मान नहीं रहे। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली (सफर) के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी रविवार को बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई है, जो कि इस मौसम का अधिकतम है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS