Delhi Pollution Update: पूरे हफ्ते दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा में लेनी होगी सांस, AQI बेहद खराब स्तर पर

Delhi Pollution Update: पूरे हफ्ते दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा में लेनी होगी सांस, AQI बेहद खराब स्तर पर
X
Delhi Pollution Update: वहीं दिल्ली में वायु गुणवत्ता मंगलवार को भी बेहद खराब श्रेणी में बनी रही और प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण इस हफ्ते वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर' की श्रेणी में बने रहने की आशंका है।

(Delhi Pollution Update) दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण का लेवल भी बढ़ने लगा है। राजधानी में बारिश न होने से और हवा की गति कम होने से एक बार फिर से गैस चैंबर में तब्दील होने वाला है। वहीं दिल्ली में वायु गुणवत्ता मंगलवार को भी बेहद खराब श्रेणी में बनी रही और प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण इस हफ्ते वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' की श्रेणी में बने रहने की आशंका है।

शहर में एक्यूआई 346 किया गया दर्ज

मंगलवार सुबह नौ बजे तक शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 था। सोमवार को 24 घंटे का औसत सूचकांक 318 जबकि रविवार को यह 268 था। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम आठ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है। ठंडी हवाओं और कम तापमान के कारण प्रदूषक कण धरातल के निकट बने रहते हैं जबकि अनुकूल तेज हवाएं इन्हें छितरा कर अपने साथ उड़ा ले जाती हैं।

प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता बेहद खराब

केंद्र सरकार की दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली ने बताया कि प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' की श्रेणी में बने रहने की आशंका है और चार दिसंबर से सात दिसंबर के बीच इसके 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है। जानकारी के लिए बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 और 100 के बीच एक्यूआई 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच एक्यूआई 'सामान्य' 201 और 300 के बीच एक्यूआई 'खराब', 301 और 400 के बीच एक्यूआई 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई 'गंभीर' की श्रेणी में आता है।

Tags

Next Story