Delhi Pollution Update: प्रदूषण के खिलाफ युद्ध, अरविंद केजरीवाल ने किया 'Green Delhi' ऐप लॉन्च

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लोगों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संबेाधन में प्रदूषण को लेकर दिल्लीवासियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा दिल्ली में प्रदूषण के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं दिल्ली सरकार और दिल्ली के लोगों ने मिलकर प्रदूषण कम करने की कोशिश की है। जिससे दिल्ली में 25 प्रतिशत प्रदूषण कम भी हुआ है। इसलिए प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'ग्रीन दिल्ली' ऐप लॉन्च किया है।
आपकी शिकायत उस विभाग के पास पहुंच जाएगी जिसको उस पर कार्रवाई करनी है, विभाग को शिकायत पर समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करनी होगी। शिकायतों की मॉनिटरिंग 'ग्रीन वॉर रूम' से होगी। 70 ग्रीन मार्शल ऐप पर आई शिकायतों को हल करने में मदद करेंगे: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल https://t.co/ucTYn6Ooty pic.twitter.com/etp4YcGDOF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2020
इस ऐप की सहायता से आप दिल्ली में प्रदूषण से संबंधित कोई भी शिकायत दर्ज करवा सकते है। साथ इसके लिए विशेष टीम भी गठित की गई है। उन्होनें कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए थर्मल पावर प्लांट को बंद कर दिया गया है। इस साल पराली को नष्ट करने के लिए दिल्ली सरकार ने पहल करते हुये डी-बायो कम्पोजर का इस्तेमाल किया है। दिल्ली सरकार ने उदाहरण पेश किया है और इसको लेकर नतीजे भी अच्छे आ रहे है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ईवी पोलिसी का भी जिक्र किया है।
दिल्ली सरकार की ईवी पॉलिसी पूरी दुनिया की सबसे सफल पॉलिसी है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ हम तब तक नहीं जीत सकते है जब तक जनता इसे न जुड़े। इस अभियान के तहत हर नागरिक को इसमें शामिल किया जाएगा। सरकार जितनी मर्जी कोशिश कर ले लेकिन कोई भी बड़ा बदलाव तब तक नहीं आ सकता जब तक उसके साथ जनता न जुड़े।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS