Delhi Pollution Updates: दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज, 300 के करीब रहा आज का AQI

Delhi Pollution Updates: दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज, 300 के करीब रहा आज का AQI
X
Delhi Pollution Updates: शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 278 दर्ज किया गया। मंगलवार को 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 230 रहा। सोमवार को यह 160, रविवार को 305 और शनिवार को 356 रहा था।

(Delhi Pollution Updates) दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे 278 दर्ज किया गया। मंगलवार को 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 230 रहा। सोमवार को यह 160, रविवार को 305 और शनिवार को 356 रहा था। उधर, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शहर में बढ़ते कोहरे के बीच सुरक्षित उड़ान परिचालन सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। डायल ने कहा कि जब कोहरे के कारण दृश्यता घट जाती है तो हवाई अड्डा एयरपोर्ट कोलाबोरेटिव डिसीजन मेकिंग (एसीडीएम) इकाई का इस्तेमाल करता है जिसमें घरेलू एयरलाइनों, विमान यातायात नियंत्रण और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के प्रतिनिधि हैं।

डायल ने कहा कि इस हवाई अड्डे पर तीन रनवे हैं और वे लैंडिंग सुविधा से लैस हैं एवं यह सुविधा कैट ।।। बी परिचालन की अनुमति देती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) व सफर इंडिया के अनुसार हवा की गति बढ़ने से बुधवार को प्रदूषण के स्तर में सुधार होगा। इसलिए अगले दो दिन एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में रहने का अनुमान है। सीपीसीबी के अनुसार मंगलवार को उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ से चलने वाली हवा की गति सोमवार के मुकाबले थोड़ी कम रही, जिससे दिल्ली में एयर इंडेक्स 230 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 160 था।

एनसीआर के शहरों में सबसे कम एयर इंडेक्स गुरुग्राम 184 व फरीदाबाद में 196 दर्ज किया गया। इसलिए इन दोनों शहरों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। सबसे ज्यादा एयर इंडेक्स ग्रेटर नोएडा में 290 दर्ज किया गया। सफर इंडिया के अनुसार दिल्ली में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम)-10 की स्तर 160 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर व पीएम-2.5 का स्तर 91 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'सामान्य', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

Tags

Next Story