Delhi Pollution Updates: दिल्ली में AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

Delhi Pollution Updates दिल्ली में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक, पार्टिकुलेट मैटर (PM2.5) सुबह 9:10 बजे के आसपास 420 पर दर्ज किया गया है। भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजधानी में अलग-अलग इलाकों में मध्यम कोहरा देखा गया। इसके चलते कई इलाकों में दृश्यता भी घट गई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के प्रमुख शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में बृहस्पतिवार को वायु प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' की श्रेणी में पहुंच गया और क्षेत्र के अधिकतर शहर 'डार्क रेड जोन' में आ गए। ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण सबसे अधिक रहा।
इसके बाद नोएडा तथा गाजियाबाद का स्थान रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के प्रदूषण सूचकांक ऐप 'समीर' के अनुसार सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ग्रेटर नोएडा में 454, नोएडा में 447 और गाजियाबाद में यह सूचकांक 442 दर्ज किया गया। ऐप के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में एक्यूआई 413 और गुरुग्राम में यह 374 दर्ज किया गया। वहीं, बुलंदशहर में एक्यूआई 428, बागपत में 440, हापुड़ में 200 दर्ज किया गया।
एनसीआर के प्रमुख शहर बृहस्पतिवार को 'डार्क रेड जोन' में आ गए। प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया, ''वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जनपद में अक्टूबर माह से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू है। नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा वायु प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ प्रदूषण विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है।'' शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS