Delhi Pollution Updates: दिल्ली-एनसीआर में करोड़ों लोग अगले तीन दिनों तक खराब हवा में लेंगे सांस, जानें क्या है वजह

Delhi Pollution Updates: दिल्ली-एनसीआर में करोड़ों लोग अगले तीन दिनों तक खराब हवा में लेंगे सांस, जानें क्या है वजह
X
Delhi Pollution Updates: केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 383 के अंक पर रहा। शाम के पांच बजे दिल्ली की हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 की मात्रा 351 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 की मात्रा 214 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही।

(Delhi Pollution Updates) दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ ही प्रदूषण का स्तर बेहद खराब होता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली की हवा अगले तीन दिनों तक बेहद खराब श्रेणी में ही रहने के आसार हैं। केन्द्र द्वारा संचालित सफर के मुताबिक दिल्ली में घने कोहरे के कारण हवा की गति में ठहराव के चलते अभी हवा में प्रदूषण का स्तर बना रहेगा।

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और रविवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 383 के अंक पर रहा। शाम के पांच बजे दिल्ली की हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 की मात्रा 351 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और पीएम 2.5 की मात्रा 214 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही।

मानकों के अनुसार हवा में पीएम 10 की मात्रा 100 से नीचे और पीएम 2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से नीचे रहनी चाहिए। वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की वायु गुणवत्ता मंगलवार को 'गंभीर' श्रेणी में रही। सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रदूषण विभाग कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण विभाग ने सोमवार को सेक्टर 85 में स्थित तीन कंपनियों के खिलाफ कारवाई की, तथा उनसे डेढ़ लाख रुपए जुर्माना वसूला। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी प्रदूषण विभाग ने विभिन्न जगहों पर जांच की।

Tags

Next Story