Delhi Pollution Updates: दिल्ली-एनसीआर की हवा बहुत ज्यादा खराब, आज का AQI 400 के पार

(Delhi Pollution Updates) दिल्ली की हवा सोमवार को बहुत ज्यादा खराब रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि हवा की गति बढ़ने के साथ इसके बेहतर होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसार सोमवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 394 था। रविवार को 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 389 और शनिवार को 404 था। पड़ोसी शहरों गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 432, ग्रेटर नोएडा में 410, फरीदाबाद में 405 और नोएडा में 414 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। 15
किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
आईएमडी ने कहा कि सोमवार को करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, जो प्रदूषक तत्वों के छितराव के लिए अनुकूल होंगी। राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से सोमवार को सुबह धुंध छाई रही और दिल्ली से सटे 4 प्रमुख शहर गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा फरीदाबाद की वायु गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में रही। चारों शहर डार्क रेड जोन में पहुंच गए हैं। इनमें गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। यहां की वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है।
गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता बेहद खराब
प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार सोमवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 432 दर्ज किया गया, वहीं बुलंदशहर में 406 और दिल्ली की एक्यूआई 396 दर्ज की गई। ऐप के अनुसार नोएडा की एक्यूआई 414 दर्ज की गई। बागपत में 373, ग्रेटर नोएडा में 410, हापुड़ में 124, फरीदाबाद में 405, गुरुग्राम में 347, आगरा में 338, बल्लभ गढ़ में 208, भिवानी में 229 और मेरठ में 342 एक्यूआई दर्ज की गई। गौतलब है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'सामान्य', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS