Delhi Pollution Updates: दिल्ली में हवा चलने से वायु गुणवत्ता में सुधार, जानें आज का AQI

Delhi Pollution Updates दिल्ली की वायु गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है। तेज हवाओं के कारण वातावरण में प्रदूषक तत्व जमा न होने के कारण प्रदूषण की स्तर में कमी दर्ज की गई। वहीं दिल्ली-एनसीआर में करोड़ों लोग कई दिनों से गंभीर हवा में सांस ले रहे थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। इससे पहले शुक्रवार को ही दिल्ली की हवा तीन दिन बाद गंभीर की श्रेणी से बाहर आई थी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 337 पर दर्ज किया गया है। जबकि शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 351 पर दर्ज किया था। वहीं गुरुवार को वायु गुणवत्ता 443 अंकों के साथ गंभीर की श्रेणी में बनी हुई थी। पृथ्वी विज्ञान के प्रदूषण निगरानी संस्थान सफर के मुताबिक तापमान में बढ़ोतरी और हवाअनुकूल होने के चलते आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता में और सुधार की उम्मीद है, लेकिन सूचकांक बेहद खराब की श्रेणी में बना रहेगा।
दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता बेहद खराब की श्रेणी में दर्ज की गई जबकि फरीदाबाद एवं गुरुग्राम में यह 'खराब' के स्तर पर रही। यह जानकारी सरकारी एजेंसी द्वारा शनिवार को गत 24 घंटों के जारी आंकड़ों में दी गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर नजर रखी जाती है और उसके मुताबिक दिल्ली से सटे पांचों शहरों में पीएम 2.5 और पीएम 10 का उच्च स्तर अब भी बना हुआ है।
सीपीसीबी ने कहा कि बेहद खराब श्रेणी के एक्यूआई में लंबे समय तक रहने पर सांस संबंधी परेशानी हो सकती है जबकि 'गंभीर' स्तर के चलते स्वस्थ और पहले से ही बीमारी से जूझ रहे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 के बीच एक्यूआई संतोषजनक, 101 और 200 के बीच एक्यूआई सामान्य 201 और 300 के बीच एक्यूआई खराब, 301 और 400 के बीच एक्यूआई बेहद खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर की श्रेणी में आता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS