Delhi Pollution Updates: बारिश और ठंड ने बढ़ाया राजधानी का प्रदूषण स्तर, 300 रहा आज का AQI

(Delhi Pollution Updates) दिल्ली में प्रदूषण की धुंध से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली में कड़ाके की सर्दी बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है। क्योंकि तापमान कम होने से बढ़ती ठंड से प्रदूषण के कण हवा में एक साथ मिल जाते है। जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। जबकि अुनमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और ज्यादा जहरीली होने की आंशका है।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में आज सुबह घना कोहरा छाया दिखा। pic.twitter.com/H4gIWK8xP6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2020
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के आस-पास दर्ज की गई। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु मानक संस्था सफर के अनुसार, बीते दिन हवा की गति धीमी रही है। वहीं, तापमान में नमी अधिक होने की वजह से कोहरे को उत्पन्न होने में मदद मिली है हालांकि, अधिक नमी के कारण प्रदूषित तत्वों ने स्मॉग का काम भी किया है।
वहीं, रविवार तक हवा का स्तर बहुत खराब श्रेणी में उच्चतम स्तर पर पहुंचने की संभावना भी बनी हुई है। शुक्रवार को दिल्ली में बारिश पर्याप्त नहीं हुई, जो पहले से मौजूद प्रदूषकों को धो सके। बारिश ने हवा में नमी बढ़ा दी। इसकी वजह से प्रदूषकों को पानी में ठहरने की जगह मिली और वह उपरी सतह पर जम गए हैं। इसकी वजह से रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और प्रदूषण में अधिक इजाफा होगा। विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश का होना ही नहीं, बल्कि बारिश का पर्याप्त होना जरूरी है।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी(दृश्यता) बहुत कम हो गई। तस्वीरें गणेश नगर से। pic.twitter.com/3sGhG1YO4U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2020
आपकी जानकारी के लिए बतां दें कि सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रदूषण विभाग कार्रवाई कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS