Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ती सर्दी के साथ आबोहवा बिगड़ी, लोग बरत रहे सावधानी

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ती सर्दी के साथ आबोहवा बिगड़ी, लोग बरत रहे सावधानी
X
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से राजधानी दिल्ली की आबोहवा बिगड़ती जा रही है। जिसकी वजह से दिल्ली के लोगों के लिए परेशानी बन रही है। दिल्ली में प्रदूषण के कारण लोगों ने सुबह की सैर पर भी बहुत सावधानी से निकला शुरू कर दिया है।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से राजधानी दिल्ली की आबोहवा बिगड़ती जा रही है। जिसकी वजह से दिल्ली के लोगों के लिए परेशानी बन रही है। दिल्ली में प्रदूषण के कारण लोगों ने सुबह की सैर पर भी बहुत सावधानी से निकला शुरू कर दिया है। बिना मास्क लगाये लोग अब घर से बाहर नहीं निकल रहे है। वहीं पड़ोसी राज्यों में अब रिकॉर्ड तोड़ पराली जलाने के मामले सामने आने शुरू हो गये है। जिसके कारण दिल्ली की हवा अब और जहरीली होनी शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा में सांस लेना मुश्किल होने वाला है। क्योंकि दिल्ली आने वाले कुछ दिनों में गैस चैंबर में तबदील होने जा रही है।

वहीं दिल्ली सरकार भी प्रदूषण से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगे आकर इसे संभाल रहे है और प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। कुछ दिनों पहले दिल्ली में मुख्यमंत्री ने 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान शुरुआत की थी।

उन्होंने कहा था कि हम सब लोग आज एक संकल्प लेंगे कि रेड लाइट पर हम अपनी गाड़ी ऑफ करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक करोड़ वाहन पंजीकृत हैं। अगर 10 लाख वाहन भी रेड लाइट पर अपनी गाड़ी बंद करना शुरू कर दें तो विशेषज्ञों ने मुझे गणना करके जानकारी दी है कि साल में PM 10 प्रदूषण 1.5 टन कम हो जाएगा और PM 2.5 प्रदूषण 0.4 टन कम हो जाएगा। इसी सिलसिले में आज इस अभियान के तहत सिविल डिफ़ेंस वॉलंटियर रेड लाइट पर लोगों से अपनी गाड़ी बंद करने की अपील कर रहे हैं।

Tags

Next Story