Delhi Power Crisis: दिल्ली में त्योहारों पर नहीं होगी बिजली की कमी, विद्युत मंत्रालय ने दी जानकारी

Delhi Power Crisis दिल्ली समेत देशभर में कोयले की कमी (Lack Of Coal) से बिजली गुल होने की नौबत आ गई है। लेकिन राजधानी दिल्ली के अच्छी बात सामने आई है। त्योहारों (Festival Season) के समय दिल्ली में बिजली की कटौती नहीं होगी। इस बारे में दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन और विद्युत मंत्रालय (Energy Minister Satyendar Jain and Power Ministry) ने जानकारी दी है। उन्होंने आज कहा कि दिल्ली में बिजली की कमी के कारण कोई कटौती नहीं हुई है। क्योंकि उन्हें जरूरी मात्रा में बिजली की आपूर्ति की गयी थी। इसमें कहा गया कि 11 अक्टूबर, 2021 को दिल्ली की अधिकतम मांग 4,683 मेगावाट (अधिकतम) और 101.9 एमयू (ऊर्जा) थी। दिल्ली में बिजली आपूर्ति से जुड़ी एक फैक्टशीट के अनुसार 26 सितंबर से 11 अक्टूबर तक शहर में बिजली की कोई कमी नहीं थी।
दिल्ली में 101.1 एमयू की जरूरत
बयान के मुताबिक, 11 अक्टूबर को दिल्ली में 101.1 एमयू की जरूरत के मुकाबले 101.9 एमयू (दस लाख यूनिट) बिजली उपलब्ध थी। इसमें कहा गया कि 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक दिल्ली में ऊर्जा की जरूरत और उपलब्धता समान थी। वहीं सोमवार को बिजली की उपलब्धता जरूरत से अधिक रही। इससे यह भी पता चला कि इस अवधि के दौरान बिजली की अधिकतम मांग और अधिकतम बिजली की मांग की पूर्ति (आपूर्ति) भी समान रही। आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में डिस्कॉम ने उन्हें उपलब्ध करायी गयी बिजली से कम बिजली ली।
ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि संकट के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की कोई कटौती नहीं की गयी है क्योंकि अरविंद केजरीवाल नेतृत्व वाली सरकार अधिक दरों पर खरीदी गई गैस से बिजली उत्पादन के जरिए चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पड़ोसी राज्यों में कोयला आधारित बिजली संयंत्रों से बिजली खरीदती है लेकिन ये राज्य कोयले के संकट के कारण बिजली का उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं।
एनटीपीसी दिल्ली के लिए आवश्यक बिजली उपलब्ध करा रही
एनटीपीसी ने स्पष्ट किया कि दिल्ली को आवश्यकतानुसार बिजली आपूर्ति की जा रही है लेकिन शहर की बिजली वितरण कंपनियां केवल 70 प्रतिशत बिजली ही दे रही हैं। एनटीपीसी ने ट्वीट किया कि एनटीपीसी दिल्ली के लिए आवश्यक बिजली उपलब्ध करा रही है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली डिस्कॉम कंपनियां केवल 70 प्रतिशत बिजली दे रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS