Delhi: बिजली की मांग फिर सात हजार मेगावाट पार, एक सप्ताह में तीसरी बार छुआ आंकड़ा

Delhi: बिजली की मांग फिर सात हजार मेगावाट पार, एक सप्ताह में तीसरी बार छुआ आंकड़ा
X
Delhi: सप्ताह में तीसरा मौका है जब बिजली की मांग का आंकड़ा 7279 मेगावाट तक पहुंच गया है। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर दिल्ली (एसएलडीसी) पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार करीब तीन बजे इसकी मांग बढ़कर 7279 मेगावाट पहुंच गई।

दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर मंगलवार 25 जुलाई 2023 को बिजली की मांग सात हजार मेगावाट पार कर गई। यह एक सप्ताह में तीसरा मौका है जब सीजन में मांग का आंकड़ा 7279 मेगावाट तक पहुंच गया है। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर दिल्ली (एसएलडीसी) पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में करीब तीन बजे बिजली की कुल मांग बढ़कर 7279 मेगावाट दर्ज हुई, जो इस सीजन में रिकॉर्ड खपत के बेहद करीब है।

संभावना व्यक्त की जा रही है यह आंकड़ा देर रात तक और ऊपर जा सकता है। जबकि ठीक एक दिन पहले सोमवार को यह आंकड़ा 7220 मेगावाट दर्ज हुआ था। वहीं इसी वर्ष 14 जून 2023 को बिजली की मांग 7226 मेगावॉट दर्ज हुई थी। उसके बाद मौसम के बदलने और झमाझम बारिश के चलते बिजली की मांग में भारी गिरावट दर्ज होनी शुरू हो गई थी। लेकिन अब एक महीने बाद पुन बिजली की मांग का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ता जा रहा है।

बिजली की अधिकतम मांग को लेकर तीनों बिजली डिस्कॉम टाटा पावर डीडीएल और बीएसईएस की दोनों इकाइयों का दावा है कि सर्वाधिक मांग होने के बावजूद निर्बाध आपूर्ति जारी रही। इस बारे में टाटा पावर के प्रवक्ता ने कहा कि आज 2182 मेगावाट की अधिकतम बिजली मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया। वहीं बीएसईएस की बीआरपीएल आपूर्ति क्षेत्र में मांग 3177 मेगावाट रही, जबकि बीवाईपीएल क्षेत्र में 1530 मेगावाट मांग रहने के बावजूद आपूर्ति सफलतापूर्वक रही। सनद रहे कि 21 जुलाई 2023 को बिजली की खपत का आंकड़ा बढ़कर 7398 मेगावाट दर्ज हो चुका है। इस तरह जुलाई महीने में यह तीसरी बार है जब बिजली की मांग का ग्राफ सात हजार मेगावाट के पार पहुंचा है।

Also Read: Punjabi Bagh Building Collapse: पंजाबी बाग में बड़ा हादसा, बिल्डिंग गिरने से 2 लोगों की मौत, दो घायल

Tags

Next Story