Congress की AAP को चेतावनी, कहा- DTC सेवानिवृत्त कर्मियों की रुकी पेंशन तुरंत जारी करें, नहीं तो...

कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने दिल्ली में डीटीसी सेवानिवृत्त कर्मियों (DTC Retired Personnel) की रुकी पेंशन को लेकर केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) को घेरा है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Delhi Pradesh Congress Committee) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) से कहा है कि DTC के सेवानिवृत कर्मियों की पेंशन तुरंत जारी करें, नहीं तो कांग्रेस सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास का घेराव करेगी। बता दें कि गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व विधायक हरी शंकर गुप्ता (Hari Shankar Gupta) ने उक्त बयान जारी किया। इस मौके पर गुप्ता के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ नरेश कुमार,रिटायर्ड डीटीसी कर्मचारी 85 वर्षीय देवेन्द्र नाथ अरोड़ा व अन्य सेवानिवृत कर्मचारी मौजूद थे।
DTC के 14 हजार कर्मचारियों को 3 महीने से नहीं मिली
इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के मुखिया, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की असंवेदनशीलता के कारण DTC के 14 हजार सेवानिवृत कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों से पेंशन नहीं दी जा रही है, जबकि गत कई वर्षों से दिल्ली के पेंशनधारियों को मेडिकल भत्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसका मतलब गरीब वृद्धों के खिलाफ अत्याचार है। गुप्ता ने घोषणा की कि अगर जल्द ही केजरीवाल सरकार ने रूकी हुई पेंशन व मेडिकल भत्ता जारी नहीं किया तो दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार की अगुवाई में सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ नरेश कुमार ने कहा कि इससे पहले भी रुकी हुई पेंशन प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में आंदोलन चलाने के बाद सीएम केजरीवाल ने पेंशन जारी की थी। इस बार भी ऐसा लगता है कि बिना आंदोलन के केजरीवाल सरकार डीटीसी कर्मियों की रुकी हुई पेंशन जारी नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें...DTC सेवानिवृत्त कर्मियों को वेतन नहीं मिलने पर साल 2022 में एक और संगठन ने दी थी प्रदर्शन की चेतावनी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS