मानसून में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, अधिकारियों ने जारी किये आदेश

शहर में मानसून की दस्तक से पहले ही दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अपने कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी है। इसकी वजह मानसून के दौरान सडकों पर पानी भरने से लेकर लोगों अन्य समस्याओं से बचाना है। इसी को देखते अधिकारियों ने मरम्मत इकाइयों में तैनात किसी भी फील्ड स्टाफ समेत क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी को बिना पूर्व मंजूरी के अवकाश लेने की अनुमति नहीं रहेगी।
दरअसल, पीडब्ल्यूडी ने शहर के सभी जल निकासी पंप का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया है। जिसे लोगों को मानसून अवधि के दौरान कहीं भी जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। राष्ट्रीय राजधानी में करीब 1,250 किलोमीटर की सड़क का रखरखाव दिल्ली पीडब्ल्यूडी के तहत आता है।
मानसून के दौरान, कई बार सड़कों पर पानी भरने की शिकायत सामने आती है, जोकि जाम का कारण बनती है। विभाग ने एक आदेश में कहा कि आने वाले मानसून मौसम के मद्देनजर सक्षम प्राधिकारी की तरफ से यह फैसला किया गया है कि पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत कार्यरत मरम्मत इकाइयों में तैनात किसी भी फील्ड स्टाफ को बिना पूर्व मंजूरी के अवकाश लेने की अनुमति नहीं रहेगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली में मानसून अपनी निर्धारित तिथि 27 जून से दो-तीन दिन पहले ही आने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS