दिल्ली में बारिश बनी मुसीबत, दो लोगों की मौत, कहीं बस डूबी तो कहीं बहे घर

राजधानी में एक दिन की बारिश ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। कई जगहों से दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहे है। दिल्लीवासियों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रविवार को भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और शहर में अहम स्थानों पर यातायात बाधित हो गया।
दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार आजादपुर से मुकरबा चौक तक, यशवंत प्लेस से अशोका रोड तक, रिंग रोड पर, भैरों रोड और मुंडका मेट्रो स्टेशन के निकट सड़कों पर पानी भर गया है। अधिकारियों ने बताया कि मिंटो ब्रिज के नीचे अंडरपास में जलभराव के कारण फंस गई एक बस के चालक और परिचालक को दमकल विभाग के कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला।
जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं अन्ना नगर में भारी बारिश से नाला धंस गया जिससे साइड में बचे कई घर नाले में बह गये और जिसे लोगों का काफी नुकसान होने की आशंका है। लगातार हो रही बारिश ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में सुबह साढ़े आठ बजे तक 74.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। उसने बताया कि रिज, लोधी रोड, पालम और आया नगर मौसम केंद्रों में क्रमश: 86 मिमी, 81.2 मिमी, 16.9 मिमी और 12.2 मिमी बारिश दर्ज की।
आईएमडी ने बताया कि 15 मिमी से कम बारिश हल्की, 15 मिमी से 64.5 मिमी तक बारिश मध्यम और 64.5 से अधिक बारिश भारी मानी जाती है। कई निवासियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें बारिश का पानी लोगों के घरों में आता दिख रहा है और पानी से भरी सड़कों से निकलने की कोशिश करते वाहन नजर आ रहे हैं। युवा कांग्रेस ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उसके रायसीना रोड कार्यालय में पानी भरा नजर आ रहा है। बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई।
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह भारी बारिश के बाद मध्य दिल्ली में मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर जाने के कारण एक छोटे ट्रक के कथित रूप से डूब जाने से 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं किसी दूसरी जगह पर करंट लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS