इस बार प्रभाष करेंगे रावण दहन तो मोदी के मंत्री बनेंगे निषादराज, जानिए कैसी होगी इस बार दिल्ली की लवकुश रामलीला

इस बार प्रभाष करेंगे रावण दहन तो मोदी के मंत्री बनेंगे निषादराज, जानिए कैसी होगी इस बार दिल्ली की लवकुश रामलीला
X
राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी लवकुश रामलीला की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। रामलीला में इस बार फिल्म स्टार्स से लेकर मोदी सरकार के मंत्री तक हिस्सा लेने वाले हैं।

दिल्ली (Delhi) के लाल किला मैदान (Red Fort Ground) में हर साल होने वाली विश्व प्रसिद्ध लवकुश रामलीला (lavkush ramleela) इस बार और भी भव्य और शानदार होगी। अबकी बार रामलीला का पंडाल अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर (Ram Mandir) की थीम पर बन रहा है। इस बार मोदी के मंत्री से लेकर साउथ के सुपरस्टार बाहुबली प्रभाष (Prabhash) तक रामलीला में अपनी-अपनी भूमिका निभाते नजर आयेंगे। रामलीला का मंचन 26 सितम्बर से शुरू होकर 7 अक्टूबर तक चलेगा।

लव कुश रामलीला समिति के प्रमुख अर्जुन कुमार ने बताया कि कोविड के बाद हो रही रामलीला में इस बार भारी भक्तों के जुटने की संभावना है। मोदी सरकार में मंत्री फगन सिंह कुलस्ते (Fagan Singh Kulaste) रामलीला में निषाद राज (Nishad Raj) का पाठ करेंगे, वहीं साउथ के सुपरस्टार बाहुबली फेम प्रभाष रावण दहन करेंगे। समिति भी पुरे जोर-शोर से तैयारियां करने में लगी हुई है। रामलीला 26 सितम्बर से शुरू होगी और 5 अक्टूबर को रावण दहन होगा।

अगली फिल्म आदिपुरुष में राम बन रहे प्रभाष, रावण दहन के लिए पहली पसंद

समिति के प्रमुख अर्जुन कुमार ने बताया कि दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म कलाकार प्रभाष अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में भगवान श्री राम का किरदार निभाएंगे। इसी फिल्म के जरिये वे बुराई पर सच्चाई की जीत का सन्देश देंगे, इसलिए रावण दहन के लिए प्रभाष समिति की पहली पसंद है। हर बार की तरह इस बार भी रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के तीन बड़े-बड़े पुतले बनाये जायेंगे। विजयदशमी (vijayadashmi) के दिन यानी 5 अक्टूबर को प्रभाष तीर चलाकर इन पुतलों का दहन करेंगे।

राममंदिर की थीम पर होगा पंडाल, आदिवासी मंत्री बनेंगे निषादराज

समिति के प्रमुख अर्जुन कुमार ने बताया ने बताया कि श्री राम ने अपने जीवन काल में भील, निषाद, वानर, भालू सहित अन्य वन्य जीवों और वनवासियों के साथ सच्ची मित्रता निभाई। इन सब का हमेशा आदर किया और समय-समय पर रक्षा भी की। उन्ही का अनुकरण करते हुए इस बार समिति ने आदिवासी नेता और केंद्रीय मंत्री फागन सिंह कुलस्ते का चयन निषाद राज के पाठ के लिए किया है। मंत्री कुलस्ते ने भी इस पर खुशी जाहिर करते हुए इसे अपना सौभाग्य बताया है।

अर्जुन कुमार ने ये भी बताया कि रामलीला का पंडाल इस बार अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर की थीम पर बन रहा है। इससे भक्तों को एक अलग की आनंद की अनुभूति होगी।

Tags

Next Story