Delhi Fire: रानी बाग सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 40 दुकानें जलकर राख, लाखों का नुकसान

Delhi Fire दिल्ली में आग लगने का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से जारी है। रोजाना कहीं न कहीं दिल्ली के किसी हिस्से से आग लगने की खबर सामने आ रही है। ऐसे में गुरुवार को फिर से दिल्ली के रानी बाग (Rani Bagh) से भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही हर तरफ अफरा तफरी मच गई। रानी बाग इलाके की सब्जी मंडी (Vegetable Market) में एक दुकान में आग लग लगी और देखते ही देखते इसने 40 अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग (Fire Brigade) को आग की सूचना दी गई।
फिर मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची। जिसने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दिल्ली दमकल सेवा ने जानकारी दी की आग लगने की सूचना पूर्वाह्न करीब 11 बजे मिली, जिसके बाद दमकल के नौ वाहनों को घटनास्थल रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का संदेह है, आग पर काबू पा लिया गया है और प्रशीतन की प्रक्रिया चल रही है। आपको बता दें कि रानी बाग स्थित सैनी विहार सब्जी की मंडी है, जहां खुदरा सब्जियों की बिक्री की जाती है।
यहां रोजाना सैंकड़ों की संख्या में सब्जी लेने के लिए लोग आते है। इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जाता है कि तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके कारण लाखों रुपये का नुकसान हो गया। इससे पहले, राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह दो जगहों पर आग लगने की खबर सूचना मिली थी। एक सफदरजंग अस्पताल और दूसरा गांधीनगर मार्किट में आग लगने की सूचना मिली। सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। कुछ घंटों बाद ही दोनों जगहों पर आग पर काबू पाया गया था। इस घटना में भी किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS