Delhi: गोल्डी और लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी 5 करोड़ की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली (Delhi) के पश्चिम विहार (Paschim Vihar) इलाके में रहने वाले एक कारोबारी से गैंगस्टर गोल्डी बरार (Gangster Goldie Brar) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम पर पांच करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी मांगने का केस सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस शिकायत लेकर जांच पड़ताल कर रही है। उधर पीतमपुरा इलाके में भी एक कारोबारी से गैंगस्टर कपिल सांगवान (Kapil Sangwan) के नाम पर 10 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
'कनाडा से अपना गिरोह चला रहा गोल्डी'
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, कारोबारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का केस 16 जून को सामने आया था। सूत्रों से पता चला कि लॉरेंस का भाई अनमोल भी अब क्राइम की दुनिया में सक्रिय हो चुका है। उसी ने कारोबारी से पांच करोड़ की रंगदारी बिश्नोई और बरार के कहने पर मांगी है। कारोबारी से अनमोल की हुई बातचीत का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गोल्डी बरार के बारे में सूचना है कि वह कनाडा से अपने गिरोह का संचालन कर रहा है। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं दूसरी ओर लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद हैं। जेल में होने के बावजूद लगातार उसके अपराध में सक्रियता की बात सामने आती रहती है।
कपिल सांगवान के नाम पर 10 करोड़ मांगी
उधर, पीतमपुरा में भी एक कारोबारी से 10 करोड़ रुपये बतौर प्रोटेक्शन मनी मांगे जाने की सूचना है। कॉल व मैसेज के जरिये रकम मांगी गई है। सूत्रों के अनुसार शिकायत पर स्पेशल सेल ने केस भी दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस को दी शिकायत में 53 वर्षीय हर्ष राणा ने बताया कि उनका मैकेनिकल इंस्ट्रूमेंट व डिवाइसेज का कारोबार है। 20 जून की शाम ऑफिस से घर लौट रहे थे। उसी दौरान एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉलर ने कॉल रिसीव करते ही कहा कि वह टॉप गैंगस्टर में से एक कपिल सांगवान बोल रहा है। उसने कारोबारी के बारे में सब कुछ जानने की बात भी कहीं। इसके बाद उनसे 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी की डिमांड की गई। पैसा ना देने पर परिवार के एक सदस्य को मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बारे कारोबारी और उनका बेटा काफी डरा हुआ है।
ये भी पढ़ें...रैपर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी धमकी, Honey Singh बोले- मुझे मौत से डर लगता है
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS