दिल्ली और यूपी में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर पहुंची 4 के पार

दिल्ली में कोरोना (corona virus) के मामले में लगातार वृद्धि देखने को मिली रही है। इसी बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3000 से अधिक मामले सामने आए है। जिसके बाद संक्रमण दर (infection rate) बढ़कर 4.59 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग (health department) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 3194 नए मामले सामने आए है।
जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत हुई जबकि 1156 लोग स्वस्थ हुए। जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों (active patients) की संख्या बढ़कर 8397 हो गई है। जिनमें से 307 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 94 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट (oxygen support) पर रखा गया है जबकि चार मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इससे पहले शनिवार को कोरोना के 2716 नए मामले सामने आए थे। जो पिछले साढ़े सात महीने में सबसे ज्यादा है।
बता दें कि कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली में रात के कर्फ्यू के अलावा कई तरह की पाबंदियां लागू की गई हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के 552 नए मामले सामने आए हैं। अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1725 हो गई है, जिसमें से 117 मामले गौतमबुद्ध नगर (gautam budh nagar) में मिले हैं। गाजियाबाद में 93, लखनऊ में 80, मेरठ में 54, आगरा में 28 और मेरठ में 23 नए मामले मिले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS