Delhi Pollution: प्रदूषण से दिल्ली की फूली सांस, बहुत खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, एनसीआर में स्थिति गंभीर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में प्रदूषण (Delhi Pollution) का कहर जारी है। प्रदूषण के कारण राजधानी धीरे-धीरे गैस चैंबर में तब्दील होती जा रही है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, यहां गुरुवार सुबह औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 346 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। हालांकि, यह निश्चित रूप से पिछले दिन की तुलना में थोड़ा बेहतर है।
इससे पहले बुधवार को दिल्ली में एक्यूआई (AQI) 354 दर्ज किया गया था। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में एक्यूआई (AQI) 393 और गुरुग्राम में 318 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। इसके अलावा, दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 का AQI भी 333 रहा। सफर ने कहा है कि अनुकूल परिवहन-स्तरीय हवा की गति के कारण दिल्ली के PM 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी बढ़कर 32 प्रतिशत हो गई है।
Smog envelops Delhi-NCR, air quality turns severe in several parts of the national capital as air pollution worsens.
— ANI (@ANI) November 3, 2022
The Air Quality Index (AQI) in the national capital is currently at 364 (in the 'Very Poor' category) pic.twitter.com/AtTyVfPtTI
सफर (SAFAR) के मुताबिक बेहतर मौसम की वजह से बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) में मामूली सुधार हुआ और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण के तहत प्रतिबंध लगाने की तत्काल आवश्यकता नहीं है।
वही प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने लोगों से कम से कम निजी वाहनों का इस्तेमाल करने की अपील की है। केजरीवाल सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 50 फीसदी प्रदूषण वाहनों से ही हो रहा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार दिल्ली की जनता से अपील कर रही है कि लोग वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता दें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS