दिल्ली दंगा: स्कूल जलाने की शिकायत कराई तो अज्ञात नंबर से दी गई धमकी

दिल्ली दंगा: स्कूल जलाने की शिकायत कराई तो अज्ञात नंबर से दी गई धमकी
X
स्कूल मालिक के बेटे ने बताया कि 4 जुलाई को सुबह एक अननॉन नंबर से फोन आया जिसमें उसे मामला वापिस लेने के लिए धमकी दी गई और कहा गया कि मामला वापिस नहीं लिया तो फैसल भाई देख लेंगे।

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में हुये दंगे में जले स्कूल मालिक के बेर्टे ने पुलिस में शिकायत करवाई है जिसके बाद उससे केस वापिस लेने के लिए धमकी भरा फोन आ रहा है कि केस वापिस ले लो वरना 'फैसल भाई' देख लेंगे। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 24-25 फरवरी को हुये दंगे में दंगाइयों ने एक प्राइवेट स्कूल में तोड़फोड़ कर जला दिया गया था साथ ही उस स्कूल को लूटा भी गया था। जिसकी शिकायत पुलिस में स्कूल मालिक का बेटा 4 जुलाई काे कराई थी।

स्कूल मालिक के बेटे ने बताया कि 4 जुलाई को सुबह एक अननॉन नंबर से फोन आया जिसमें उसे मामला वापिस लेने के लिए धमकी दी गई और कहा गया कि मामला वापिस नहीं लिया तो फैसल भाई देख लेंगे। पुलिस उस नंबर की छानबीन कर जांच में जुटी और इस फैसल भाई का भी पता कर रही है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच भी शुरू कर दी गई है। बीते 3 जून को दिल्ली पुलिस ने हिंसा मामले में चार्जशीट दायर की थी जिसमें कहा गया है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में डीआरपी कॉन्वेंट स्कूल की इमारत को आग के हवाले कर दिया गया था।

गौरतलब है कि सीएए के समर्थन में विरोध करने के दौरान 24 फरवरी को दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में दंगे भड़क गये थे। जिसमें करीब 53 लोगों की मौत हो गई थी। 200 से अधिक लोग घायल हो गये थे। साथ ही संपत्ति का भारी नुकसान हुआ था। इस दौरान आई बी अफसर की हत्या से लेकर दिल्ली पुलिस के जवान रतन लाल की मौत और डीसीपी, एसीपी सहित कई पुलिस वाले घायल हो गये थे।

Tags

Next Story