Delhi Riots: तिहाड़ जेल भेजे गए AAP पार्षद ताहिर हुसैन, 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर

Delhi Riots: तिहाड़ जेल भेजे गए AAP पार्षद ताहिर हुसैन, 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर
X
ताहिर हुसैन ने अनुरोध किया था कि ईडी की हिरासत वाले आदेश को रद्द कर दिया जाए। इसके अलावा ताहिर हुसैन ने उनको तिहाड़ भेजे जाने का भी अनुरोध किया था।

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली हिंसा में मास्टर माइंड ताहिर हुसैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ईडी की तीन दिन की हिरासत को चुनौती देते हुए ताहिर हुसैन ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

इस याचिका में ताहिर हुसैन ने अनुरोध किया था कि ईडी की हिरासत वाले आदेश का रद्द कर दिया जाए। वहीं उनको तिहाड़ भेज दिया जाए। ताहिर हुसैन ने याचिका में हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी कि ईडी को इसके ऊपर निर्देश दिया जाए।

इस याचिका की सुनवाई जस्टिस योगेश खन्ना करेंगे और उन्होंने कहा कि ताहिर हुसैन के वकील उनके द्वारा कही गई बातों का रिकॉर्ड रखें। ईडी ताहिर हुसैन पर पहले ही शिकंजा कस चुकी है। ईडी ताहिर हुसैन पर लगे आरोपों की जांच कर रही है कि सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों तथा दंगों को भड़काने के लिए लोगों को करोड़ों की फंडिंग की थी।

युवक ने पड़ोसी पर चाकू से किया वार

दिल्ली के संगम विहार में गुरुवार को एक युवक ने पड़ोसी के बड़े भाई पर चाकू से वार किया। पीड़ित व्यक्ति ने अपने भाई और आरोपी के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव किया था। पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय गौरव कुमार का इलाज चल रहा है। व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि कुमार के छोटे भाई और आरोपी आकाश के बीच झगड़ा शुरू हो गया, जिस पर कुमार ने बीच-बचाव किया और दोनों को शांत कराया। उनके बीच-बचाव से नाराज आकाश बाद में अपने दोस्तों के साथ आया और कुमार पर पीछे से चाकू से वार कर दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Tags

Next Story