Delhi Riots: दंगा मामले पर कांग्रेस परिवार समेत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस, मांगा जवाब

Delhi Riots: दंगा मामले पर कांग्रेस परिवार समेत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस, मांगा जवाब
X
दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगा मामले में हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली से बीजेपी सांसद और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को नोटिस जारी किया है।

दिल्ली में साल 2020 में हुए दंगा (Delhi Riots 2020) मामले में कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली से बीजेपी सांसद और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Union Minister Anurag Thakur, BJP MP from Delhi and BJP leader Kapil Mishra) को नोटिस जारी किया है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को दंगा मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा अनुराग ठाकुर, कपिल मिश्रा और प्रवेश वर्मा को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में सवाल करते हुए कोर्ट ने पूछा है कि क्यों न उन पर इस मामले में एक पक्ष के तौर पर कोर्ट में सुनवाई की जाए। इस नोटिस का इन सभी लोगों से कोर्ट ने जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।



Tags

Next Story