दिल्ली दंगेः पुलिस ने खालिद को किया गिरफ्तार, राहुल रॉय और सबा दीवान को नोटिस

दिल्ली दंगेः पुलिस ने खालिद को किया गिरफ्तार, राहुल रॉय और सबा दीवान को नोटिस
X
इससे पहले दिल्ली में फरवरी में हुए दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने एडीशनल चार्जशीट दायर की थी। इसमें माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं कार्यकर्ता अपूर्वानंद और डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार राहुल रॉय के नाम शामिल हैं।

सोमवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने फिल्म निर्माता राहुल रॉय और डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार सबा दीवान को दिल्ली में हुए दंगों के सिलसिले में तलब किया है। आधिकारिक ने बताया कि दीवान और रॉय को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। इससे एक दिन पहले दंगों में कथित भूमिका के लिए पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून के तहत गिरफ्तार किया था।

स्पेशल सेल ने 11 घंटे की पूछताछ के बाद खालिद को गिरफ्तार किया है। इससे पहले दिल्ली में फरवरी में हुए दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस ने एडीशनल चार्जशीट दायर की थी। इसमें माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं कार्यकर्ता अपूर्वानंद और डॉक्यूमेंट्री फिल्मकार राहुल रॉय के नाम शामिल हैं।

एडीशनल चार्जशीट को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुये दंगों से संबंधित मामले की चार्जशीट में कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आये है। यह बहुत चिंताजनक बात है। सीएए विरोध प्रदर्शनों को आयोजित करने के मामले में एक आरोपी के डिस्कलोजर में ये नाम सामने आए हैं। आपको बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में फरवरी में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोधियों और समर्थकों के बीच सांप्रदायिक झड़प ने दंगे का रूप ले लिया था, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई थी।

Tags

Next Story