Delhi Riots: उमर खालिद एक और मामले में फिर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय(जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद को दिल्ली हिंसा से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया है। हालांकि उमर खालिद दंगों की साजिश मामले में पहले से न्यायिक हिरासत में है। दिल्ली के दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद को दिल्ली हिंसा के एक और मामले में कोर्ट में पेश किया गया। जहां उमर खालिद को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने खालिद को दंगे भड़काने से संबंधित मामले में हिरासत में लिया है।
आपकों बता दें कि दिल्ली के एक अदालत ने उमर खालिद को दिल्ली हिंसा मामले में साजिशकर्ता के तौर पर गुनहगार माना था और 22 अक्तूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। उमर खालिद को 14 सितंबर को हिरासत में गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था।
सेना के लिए बने शराब अवैध तरीके से खरीदने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
सैनिकों के लिए निर्मित शराब को अवैध तरीके से खरीदने और उसे ऊंचे दाम पर बेचने के आरोप में पुलिस ने 51 वर्षीय व्यक्ति और दो सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सिर्फ सीएसडी कैंटीन में बिक्री हेतु का लेबल लगी हुई शराब की काफी बोतलें आरोपियों के पास से बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि 51 वर्षीय आरोपी का नाम प्रदीप कुमार है और अन्य दोनों की पहचान ओडिशा निवासियों सुशांत बेहरा (26) और सोमनाथ बारिक (28) के रूप में हुई है।
बेहरा और बारिक तिलक नगर के एक अपार्टमेंट में सुरक्षा कर्मी थे जबकि कुमार उसी सोसायटी में पिछले 30 साल से सब्जी बेचता था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल ने बताया कि सेना के खुफिया इकाई से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई कर तीनों को गिरफ्तार किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS