Delhi Accident: दिल्ली में थार चालक ने कई लोगों को कुचला, 2 की मौत, 8 घायल

Delhi Accident: दिल्ली में थार चालक ने कई लोगों को कुचला, 2 की मौत, 8 घायल
X
दिल्ली में होली के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। एक बेकाबू कार थार ने लोगों को कुचल दिया। दो लोगों की मौत हुई है, जबकि आठ घायलों में से कईयों की हालत गंभीर है।

देश की राजधानी दिल्ली में होली के दिन बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर नई दिल्ली के मलाई मंदिर इलाके में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार थार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और बच्चों सहित आठ लोग घायल हुए। इस हादसे पर पुलिस ने बताया कि कार की चपेट में आने वाले दो लोगों की पहचान मुन्ना और समीर के रूप में हुई है।

कार की रफ्तार बेहद ज्यादा

इस हादसे में पुलिस ने बताया कि थार कार चालक तेज रफ्तार से कार चला रहा था। इसके बाद कार पर से उसका नियंत्रण खो गया और कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी। इसके साथ ही कार दो अन्य चार पहिया वाहनों से जा टकराई और वहीं नजदीक की तीन दुकानों को भी इस टक्कर से भारी नुकसान पहुंचा है।

घायलों का चल रहा इलाज

इस सड़क हादसे में सभी घायलों को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया, जिसके बाद वहां पर डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि यह सभी घायल शिवा कैंप, वसंत विहार और एकता विहार के रहने वाले हैं।

पुलिस जांच में जुटी

इस हादसे के बाद आरोपी चालक अपनी महिंद्रा थार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि उसे पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले पर डीसीपी साउथवेस्ट मनोज ने कहा कि आरोपी पर सड़क यातायात दुर्घटना मामले की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह थार उसकी नहीं है, वह किसी के लिए काम करता है। थार का मालिक इस हादसे के वक्त दिल्ली में मौजूद नहीं था। वह किसी निजी काम की वजह से बाहर गया हुआ था। डीसीपी ने बताया कि हम तथ्यों और सबूतों की जांच कर रहे हैं, मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story