दरियागंज से कश्मीरी गेट तक मरम्मत कार्य शूरू, एक महीने तक बंद रहेगा ये रास्ता

दिल्ली में पुराने और खस्ता हाल सड़्कों की मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। इसकी वजह से लोगों को दरियागंज से कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी आने वाली है। क्योंकि चांदनी चौक (Chandani Chowk) चल रहे मरम्मत कार्य के चलते अगले करीब एक महीने तक दरियागंज (Daryaganj) से कश्मीरी गेट (एनएस मार्ग) तक जाने वाली रोड का आधा रास्ता (जाने वाला मार्ग) बंद रहेगा।
दिल्ली के चांदनी चौक में विकास कार्य चल रहा है और अब इसमें लाल किला चौराहे से जैन मंदिर से लाजपत राय मार्केट पर मरम्मत कार्य होना है। जिसके लिए दरियागंज से कश्मीरी गेट जाने वाली सड़क का आधा रास्ता सभी वाहनों के लिए 20 अप्रैल तक बंद रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस मध्य जिला के उपायुक्त ब्रिजेंद्र कुमार यादव के मुताबिक लोगों को परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।
सभी बसों के रूट में की गई तब्दीली
दरियागंज से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन व कश्मीरी गेट जाने वाले सभी बसों व दिल्ली गेट से राजघाट, रिंग रोड, शांतिवन, हनुमान सेतु, आईएसबीटी, तीस हजारी कोर्ट, मोरी गेट से पुल डफरीन व आगे के रास्ते भेजा जाएगा। अन्य सभी वाहनों को सुभाष पार्क टी-प्वॉइंट से निषाद राज मार्ग से रिंग रोड और फिर आगे के रास्ते भेजा जाएगा। जामा मस्जित से कश्मीरी गेट जाने वाले सर्विस रोड परेड ग्राउंड से कबूतर मार्केट, एनएस मार्ग, निषाद राज मार्ग से रिंग रोड पर जा सकते हैं। बृजमोहन चौक से दरियागंज, सुभाष पार्क टी-प्वॉइंट से निषाद राज मार्ग जा सकते हैं।
विवेक विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच रोड पर ट्रायल शुरू
वहीं, विवेक विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच रोड नंबर 56 पर दो चौराहों को सिग्नल फ्री करने का ट्रायल आज से 22 मार्च तक होगा। ट्रायल में वीकेंड (शनिवार व रविवार) को कम संख्या में वाहन व 22 मार्च सोमवार को व्यस्त समय में जब वाहनों की संख्या अधिक रहती है यातायात पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट में ट्रायल के दौरान सामने आए तथ्य, वाहनों की संख्या व समय के मुताबिक मौके पर यातायात व्यवस्था कैसी रही इसका ब्योरा होगा। ट्रायल सफल रहा तो जल्द ही इस व्यवस्था को स्थायी तौर पर लागू किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS