Delhi: प्रेमी की चाकू मार तो पत्नी की दुपट्टे से गला घोंट ली जान, पति गिरफ्तार

Delhi: दिल्ली (Delhi) के रोहिणी (Rohini) साउथ थाना इलाके में गुरुवार सुबह एक शख्स ने पहले पत्नी के प्रेमी को चाकू मारा और फिर पत्नी की भी दुपट्टे से गला घोंटकर जान ले ली। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को दिल्ली बाबा साहेब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) अस्पताल में भेजा है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम इमरान बताया गया है।
पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब आठ बजे पुलिस स्टेशन साउथ रोहिणी में एक व्यक्ति को चाकू मारने के संबंध में पीसीआर कॉल (PCR Call) प्राप्त हुई थी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि घायल संजीत उर्फ रंजीत निवासी मंगोलपुर कलां (Mangolpur Kalan) को उसके परिवार के सदस्य पहले ही बीएसए अस्पताल ले जा चुके हैं। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि घायल व्यक्ति को उसके पड़ोसी इमरान ने चाकू मारा था। इसी बीच पुलिस को एक और पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने बताया कि उसने अपनी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी है।
यह भी पढ़ें:- यमुना के रौद्र रूप से दिल्ली पानी-पानी, एक बूंद पेयजल के लिए तरसेंगे लोग, देखें कब तक सुधरेंगे हालात
स्थानीय पुलिस मंगोलपुर कलां पहुंची जहां पीसीआर कॉलर आरोपी इमरान अपनी लगभग 28 वर्षीय बेहोश पत्नी के साथ मौजूद था। महिला को बीएसए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पता चला कि महिला की उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसी बीच बीएसए अस्पताल से सूचना मिली कि घायल संजीत उर्फ रंजीत की भी मौत हो चुकी है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इमरान ने अवैध संबंधों के शक में दोनों लोगों की हत्या की है।
पुलिस के मुताबिक, इमरान ने पूछताछ करने पर बताया कि वह और रंजीत पड़ोसी हैं और किराए के मकान पर अपने अपने परिवार के साथ रहते है। इमरान ई रिक्शा चलाता है। जबकि रंजीत एक फैक्ट्री में जॉब करता है। इमरान को कुछ समय से अपनी पत्नी पर शक था कि उसके रंजीत से अवैध संबंध है। जिसको लेकर इमरान का अपनी पत्नी से झगड़ा होता रहता था। हत्या के समय इमरान ने अपने तीन बच्चों को नांगलोई स्थित ताऊ के घर भेज दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS