Delhi: मां ने नहीं बेचने दी संपत्ति, तो बेटे ने उतार दिया मौत के घाट

Delhi: दिल्ली के सब्जी मंडी (Sabzi Mandi) इलाके में संपत्ति बेचने का विरोध करने पर एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या (Murder) कर दी। यह वारदात मंगलवार को सामने आई। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। बुधवार को पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल नुकीला डंडा और आरोपी के खून से सने कपड़े जब्त कर लिए गए हैं। आरोपी की पहचान दीपक के तौर पर हुई है, जो 29 साल का है।
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 25 जुलाई को सुबह 9 बजकर 48 मिनट पर इस घटना की पीसीआर कॉल मिली थी। एसीपी सदर बाजार विजय कुमार रस्तोगी के नेतृत्व में सब्जी मंडी थानाध्यक्ष राम मनोहर अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल शोरा कोठी, घंटाघर पहुंचे, जहां इंदु नामक महिला फर्श पर अचेत हालत में मिली। मौके पर मिली चारू नाम की महिला ने पुलिस को बताया कि उसके भाई दीपक ने मां की हत्या की है। वह वारदात के बाद मौके से भाग गया है।
पुलिस को इंक्वायरी के दौरान पता चला कि मृतक महिला अपने बेटे दीपक के साथ रहती थी। आरोपी दीपक शराब का आदी है और बेरोजगार है। महिला के चेहरे, गर्दन और हाथ पर कई चोट के निशान मिले हैं। चारू ने बताया कि दीपक की कुछ साल पहले शादी हुई थी, लेकिन कुछ महीने बाद ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वह पत्नी को भी बेरहमी से पीटता था। वह कभी भी अपनी इच्छा के विरुद्ध कोई बात नहीं सुनता था। वह अपने बड़े भाई मोहित को भी पीटता था, जिसकी कुछ साल पहले टीबी से मौत हो गई थी। दीपक एक मकान बेच चुका था। अब वह दूसरा मकान बेचना चाहता था, लेकिन मां इसके लिए तैयार नहीं थी।
यह भी पढ़ें:- Punjabi Bagh Building Collapse: पंजाबी बाग में बड़ा हादसा, बिल्डिंग गिरने से 2 की मौत, दो घायल
24 जुलाई की रात जब चारु ने दीपक को वीडियो कॉल की, तो उसमें मां की नाक और मुंह पर चोटें नजर आई थी। इसके बाद उसने भाई दीपक को दोबारा वीडियो कॉल किया, तो मां फर्श पर बेहोश पड़ी दिखी थी। चारु ने अपनी छोटी बहन और अन्य रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी। सुबह वह मां के घर पहुंची, तो वह मृत हालत में मिली। आरोपी भाई वहीं मौजूद था। चारु ने जैसे ही पीसीआर कॉल की तो वह फरार हो गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS